नवरात्रि के पावन अवसर पर एनसीआईबी महाराष्ट्र इकाई के लातूर डिवीजन टीम ने नौ दिवसीय सेवा कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया

4 अक्टूबर 2025 | स्थान: लातूर, महाराष्ट्र

नवरात्रि के पावन अवसर पर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) महाराष्ट्र इकाई की लातूर डिवीजन टीम ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहयोग में अपनी जिम्मेदारियाँ बखूबी निभाईं। इस दौरान टीम ने देवी तुलजाभवानी की सेवा में मंदिर परिसर में सतर्कता और समर्पण के साथ ड्यूटी निभाई।

एनसीआईबी अधिकारियों ने जिम्मेदारियों का स्पष्ट बंटवारा करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों में सतर्कता और समर्पण के साथ ड्यूटी निभाई। टीम ने पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन और सुरक्षित दर्शन को सुनिश्चित किया।

बारिश और तेज धूप जैसी परिस्थितियों के बावजूद अधिकारी पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करते रहे, जिससे श्रद्धालुओं को व्यवस्थित और सुरक्षित अनुभव प्राप्त हुआ। इस प्रयास के लिए स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं ने एनसीआईबी टीम की विशेष प्रशंसा की।