4 अक्टूबर 2025 | स्थान: पुणे, महाराष्ट्र
शारदीय नवरात्रि महोत्सव के दौरान पुणे–मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही और बढ़ते यातायात को देखते हुए राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) पुणे इकाई ने सड़क सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में सराहनीय योगदान दिया।
एनसीआईबी अधिकारियों ने निगडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री बनसोडे तथा गुन्हे विभाग के पुलिस निरीक्षक श्री मिसाळ के मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की। टीम ने नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के मार्ग पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शांति एवं अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस सेवा कार्य में एनसीआईबी अधिकारी श्री गणेश नावाडे, सचिन पोळ, विशाल दळवी, अल्ताफ अन्सारी, संदीप सोनुळे, संतोष जाधव और अनिल तपके ने निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ सफलतापूर्वक निभाईं।
इन अधिकारियों के समर्पण और सतर्कता से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिली, बल्कि मार्गों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों से भी प्रभावी रूप से बचा गया।




