जयश्री टेक्सटाइल, रिशरा में एनसीआईबी द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिशरा, पश्चिम बंगाल | 20 जुलाई 2024 — बदलते डिजिटल युग में जहां एक ओर तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। इसी गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) के मुख्यालय के निर्देशन में, पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा मैसर्स आदित्य बिरला समूह की जयश्री टेक्सटाइल – रिशरा में “साइबर सुरक्षा जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम 20 जुलाई 2024 को आयोजित हुआ, जिसमें फैक्ट्री में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य था — कर्मचारियों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, और उनसे बचने के उपायों के प्रति जागरूक करना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीआईबी पश्चिम बंगाल के स्टेट डायरेक्टर श्री निलय चटर्जी ने की।

एनसीआईबी के विशेषज्ञ अधिकारियों ने कर्मचारियों को सरल और व्यावहारिक भाषा में यह समझाया कि:

  • किस तरह साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं,

  • सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग, ओटीपी और फर्जी कॉल्स के ज़रिए ठगी कैसे की जाती है,

  • और इनसे बचने के लिए किन सावधानियों का पालन करना जरूरी है।

साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाए, तो उसे तुरंत क्या कदम उठाने चाहिए और किन अधिकारिक माध्यमों से शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

इस इंटरैक्टिव सेशन के दौरान कर्मचारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए और कई अहम सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया।