श्रीबंतपुर विद्यालय में एनसीआईबी ने चलाया “आत्महत्या रोकथाम, जीवन संरक्षण” जागरूकता अभियान

19 सितंबर 2025 | स्थान: जाजपुर, उड़ीसा

उड़ीसा के जाजपुर ज़िले स्थित श्रीबंतपुर विद्यालय में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) द्वारा “आत्महत्या रोकथाम, जीवन संरक्षण” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में जीवन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और आत्महत्या जैसी गंभीर प्रवृत्तियों को रोकने के लिए समाज को संवेदनशील बनाना था।

कार्यक्रम में थानाध्यक्ष श्रीमती चिन्मयी साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि एनसीआईबी राज्य निदेशक श्री सुदाम चरण दास ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग अधिकारी डॉ. प्रभंजन पाटी ने की।

अपने संबोधन में श्री सुदाम चरण दास ने कहा कि जीवन अमूल्य है और किसी भी कठिन परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखना ही सच्चा साहस है। उन्होंने विद्यार्थियों को अवसाद से निपटने, आत्मविश्वास बढ़ाने और परिवार व मित्रों से संवाद बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती चिन्मयी साहू ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को जीवन का सम्मान करने तथा आत्महत्या से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन के मूल्य को समझना चाहिए और समाज में सकारात्मक योगदान देने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने इस सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण पहल के लिए एनसीआईबी की सराहना की और ऐसे जागरूकता अभियानों को समय की आवश्यकता बताया।