स्वतंत्रता दिवस पर एनसीआईबी नासिक इकाई द्वारा विद्यालय के छात्रों को स्कूल बैग वितरित कर मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

15 अगस्त 2025 | स्थान: नासिक, महाराष्ट्र

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) नासिक जिला इकाई ने समाजसेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर जिला निदेशक सुश्री मनीषा जोंदले के नेतृत्व में एनसीआईबी महाराष्ट्र टीम के बैनर तले एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को उजागर करना और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करना था। बच्चों को नए बैग प्राप्त करते समय उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह की झलक साफ दिखाई दे रही थी। सुश्री जोंदले ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह शक्ति है जो जीवन को दिशा देती है और एक बेहतर समाज की नींव रखती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिरीक्षण का दिन है — हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने समाज और देश के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और एनसीआईबी टीम के पदाधिकारियों ने भाग लिया। समारोह के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नमन करते हुए सभी ने यह संकल्प लिया कि शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।