15 अगस्त 2025, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन एवं डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) के अधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए राष्ट्र की सेवा का संकल्प दोहराया।
सुबह के समय रेलवे परिसर में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तिरंगे की शान में समूचा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।
कार्यक्रम में एनसीआईबी अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन, पुलिस बल और स्थानीय नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा लिया। सभी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति को बनाए रखने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आज़ादी की कीमत बलिदानों से चुकाई गई है, और इसे सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
एनसीआईबी प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर बताया कि संस्था सदैव राष्ट्रहित और जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने रेलवे प्रशासन द्वारा किए गए सुचारू आयोजन और उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की।
डीआरएम कार्यालय परिसर में उपस्थित नागरिकों और अधिकारियों ने एकजुट होकर देश की समृद्धि और सामाजिक सौहार्द के लिए योगदान देने का संकल्प लिया। समारोह का समापन “जय हिंद” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिसने पूरे वाराणसी कैंट परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।



