अयोध्या नगर थाना, भोपाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह: NCIB के अतिरिक्त राज्य निदेशक रहे विशेष अतिथि

15 अगस्त 2025, भोपाल (मध्यप्रदेश)

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अयोध्या नगर थाना, भोपाल में ध्वजारोहण समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे।

सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जहां थाना प्रभारी, पदाधिकारी एवं थाना स्टाफ की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।

ध्वजारोहण के उपरांत अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रसेवा और अनुशासन की भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर भी देता है।

कार्यक्रम के दौरान एनसीआईबी के अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री सोनी ने अयोध्या नगर थाना प्रभारी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस भावनात्मक क्षण ने पुलिस-प्रशासन और समाज के बीच सहयोग और एकता की भावना को और अधिक मजबूत किया।