एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई ने “नशे से दूरी, है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत छात्रों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

सागर, मध्य प्रदेश | 28 जुलाई 2025 – समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और युवाओं में नशामुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनसीआईबी (National Crime Investigation Bureau) मध्य प्रदेश इकाई द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय @DGP_MP के निर्देशन में चल रहे राज्यव्यापी “नशे से दूरी, है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत सागर स्थित एडविना कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई के अधिकारी श्री विनीत सोनी ने सागर पुलिस के सहयोग से उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और उन्हें नशे से दूर रहने तथा समाज में इस बुराई के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। श्री सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को धीरे-धीरे खोखला कर देता है और युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी हथियार है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने मित्रों व परिवार के बीच भी नशामुक्ति का संदेश फैलाएं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्री लोकेश सिन्हा, सीएसपी श्री ललित कश्यप, और मोतीनगर थाना प्रभारी श्री जसवंत सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के बढ़ते प्रचलन और उससे होने वाले सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और नशामुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।