छिंदवाड़ा, 28 जुलाई 2025 — माननीय @DGP_MP के निर्देशन में चल रहे नशामुक्ति अभियान “नशें से दूरी, है ज़रूरी” के अंतर्गत एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई की अधिकारी श्रीमती अंजू साहू एवं श्री संदीप सोनी ने छिंदवाड़ा जिले के लहंगडूआ ग्राम स्थित हाई स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों को नशे से जुड़े खतरों एवं उसके दुष्परिणामों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने नशे के शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक प्रभावों का क्रमशः विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे नशीली लत से व्यक्ति का भविष्य प्रभावित होता है और समाज पर उसके दीर्घकालिक नकारात्मक परिणाम होते हैं। साथ ही, उन्होंने नशे से बचाव के व्यावहारिक उपाय — सावधानियाँ, सही जानकारी, समय पर परामर्श तथा परिवार और शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका — के बारे में स्पष्ट मार्गदर्शन दिया।
छात्रों को नशा न करने के प्रति प्रेरित किया गया और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। इस शपथ के माध्यम से विद्यार्थियों ने सार्वजनिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहकर अपने शैक्षिक और सामाजिक विकास पर ध्यान देंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर साथियों व परिवार को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।



