मध्य प्रदेश | 25 जुलाई 2025 – समाज को नशामुक्त बनाने और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से एनसीआईबी मध्यप्रदेश इकाई द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय , सागर द्वारा आयोजित “नशे से दूरी, है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का संचालन एनसीआईबी मध्यप्रदेश इकाई के अधिकारी श्री विनीत सोनी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम माननीय @DGP_MP के मार्गदर्शन में संचालित किए जा रहे राज्यव्यापी अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय में किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। श्री विनीत सोनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नशे के विभिन्न दुष्प्रभावों, इसके सामाजिक परिणामों और युवाओं के जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “नशा किसी भी रूप में जीवन को संवारने के बजाय उसे बर्बाद करता है। युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है, और यदि वही नशे की लत में फंस जाए तो समाज और राष्ट्र की प्रगति रुक जाती है।”
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर नशामुक्त समाज के निर्माण में भूमिका निभा सकता है — चाहे वह स्वयं नशे से दूर रहकर उदाहरण प्रस्तुत करना हो या परिवार व मित्रों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रशासन ने भी सक्रिय सहयोग किया। इस अवसर पर छात्राओं ने गीत और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से “नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश” का सशक्त और भावनात्मक संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशामुक्त जीवन ही सच्ची स्वतंत्रता और आत्म-सम्मान की पहचान है।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने एनसीआईबी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है और वे समाज में बदलाव लाने की दिशा में अग्रसर होते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्राओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगी और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगी।
यह कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक जागरूकता सत्र था, बल्कि यह समाज में एक मजबूत संदेश देने वाला आयोजन साबित हुआ — कि नशे से दूरी ही सुरक्षित, स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कुंजी है।




