सावन के तीसरे सोमवार पर कांवड़ यात्रा में NCIB बस्ती इकाई की सराहनीय भूमिका

बस्ती, उत्तर प्रदेश | 28 जुलाई 2025 – सावन के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय प्रशासन ने विशेष तैयारियां कीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और रूट डाइवर्जन की प्रक्रिया में सहयोग के लिए एनसीआईबी (NCIB) बस्ती इकाई के अधिकारी श्री वीर प्रताप यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

श्री यादव ने प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अहम योगदान दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच व्यवस्था बनाए रखने, आपात स्थिति में त्वरित सहयोग प्रदान करने और आमजन को सही मार्गदर्शन देने में उनकी सक्रिय भूमिका रही।

क्षेत्रीय अधिकारियों ने एनसीआईबी बस्ती इकाई की प्रतिबद्धता और सेवा भावना की सराहना की तथा इसे सामाजिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। श्रद्धालुओं ने भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया और संगठन के प्रयासों की प्रशंसा की।