सावन के दूसरे सोमवार पर कांवरियों की सुरक्षा एवं सहयोग में जुटे एनसीआईबी बस्ती इकाई के अधिकारी

21 जुलाई 2025, बस्ती (उत्तर प्रदेश)

दिनांक 21 जुलाई 2025 को सावन के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर जिलेभर में श्रद्धालुओं और कांवरियों की बड़ी संख्या में आवाजाही रही। इस दौरान कांवरियों की सुरक्षा एवं सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनसीआईबी बस्ती इकाई के अधिकारीगण ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

एनसीआईबी के अधिकारी मंदिर मार्गों और प्रमुख स्थानों पर तैनात रहकर कांवरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनकी सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखते रहे। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर उन्होंने भीड़ प्रबंधन, व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाई।

सावन माह के इस शुभ अवसर पर एनसीआईबी बस्ती इकाई के अधिकारियों ने निष्ठा और सेवा भावना के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिली और कांवर यात्रा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी।