दिनांक – 16 जुलाई 2025, सागर (मध्यप्रदेश)
राज्य स्तरीय विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी, है ज़रूरी”, जो माननीय DGP MP की प्रेरणा से संचालित है, के अंतर्गत राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) मध्यप्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2025 को सागर जिले के शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त राज्य निदेशक श्री विनीत सोनी एवं जिला निदेशक श्री राजेश सोनी ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे और मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ, अनुशासित एवं सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया।
सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन की शपथ भी दिलाई गई, जिससे उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी और आत्म-संयम की भावना को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर थाना मोतीनगर, सागर के थाना प्रभारी श्री जसवंत सिंह राजपूत एवं उनकी टीम की सक्रिय उपस्थिति रही। उन्होंने इस जन-जागरूकता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छात्रों को समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रकार, NCIB द्वारा संचालित “नशे से दूरी, है ज़रूरी” अभियान के तहत आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।



