पुरी में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा में NCIB उड़ीसा इकाई ने निभाई अहम भूमिका

पुरी (ओडिशा), 5 जुलाई 2025

पुरी में आयोजित भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध बाहुड़ा रथ यात्रा के दौरान श्रद्धा, उत्साह और आस्था के बीच लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। इस विशाल धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में जहां पुलिस और प्रशासनिक एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी रही, वहीं नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) उड़ीसा इकाई के अधिकारियों ने भी प्रशासनिक सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान दिया।

NCIB के अधिकारीगण, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सहायता जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में सक्रिय रूप से जुटे रहे। पूरे आयोजन के दौरान NCIB टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखी और जरूरतमंदों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई।

NCIB उड़ीसा इकाई के अधिकारियों ने कहा कि, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर है। इसमें अपनी सेवाएं देना हमारे लिए गर्व और सेवा का अवसर है।”

इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान NCIB की सहभागिता को स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं ने भी सराहा। संस्था ने यह एक बार फिर सिद्ध किया कि समाज सेवा, सुरक्षा और सहयोग के क्षेत्र में उसकी भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी और भरोसेमंद है।