एनसीआईबी ने लखनऊ में धूमधाम से मनाया 14वां स्थापना दिवस, देशभर के अधिकारियों को किया सम्मानित

लखनऊ, 09 मई 2025

राष्ट्रीय अपराध और जांच ब्यूरो (NCIB) ने 9 मई 2025 को अपना 14वां स्थापना दिवस लखनऊ स्थित Hotel Babian Inn में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से आए एनसीआईबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के दौरान समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर अधिकारियों को Best Supporter, Best Officer, Silver of the Year, Gold of the Year और Diamond of the Year जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

प्रमुख पुरस्कार विजेता:

    • Diamond of the Year का सम्मान पश्चिम बंगाल इकाई के अधिकारी श्री निलय चटर्जी को डायरेक्टर श्री सुरेश शुक्ल द्वारा प्रदान किया गया। उन्हें प्रशस्तिपत्र एवं लैपटॉप भेंट किया गया।
    • Gold of the Year सम्मान तमिलनाडु इकाई की अधिकारी डॉ. हेमप्रिया जयपाल को प्रदान किया गया, साथ में प्रशस्तिपत्र एवं लक्ज़री वॉच दी गई।
    • Silver of the Year का पुरस्कार दो अधिकारियों को संयुक्त रूप से मिला —
      उड़ीसा इकाई के श्री सुदाम चरण दास और राजस्थान इकाई के श्री संपत सिंह राजपुरोहित। दोनों को प्रशस्तिपत्र एवं लक्ज़री वॉच प्रदान की गई।
    • Best Leadership Award से उत्तर प्रदेश इकाई के स्टेट डायरेक्टर श्री शरद कुमार राय और मध्य प्रदेश इकाई के स्टेट डायरेक्टर श्री राजेश सुराणा को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्तिपत्र व विशेष उपहार भेंट किए गए।

अन्य सम्मानित अधिकारी:

Best Supporter Award प्राप्त करने वाले अधिकारी:

    1. सुधीर चेरकर
    2. अंकित शर्मा
    3. एडवोकेट रम्या वर्मा
    4. डॉ. अदिति बेक्टोर
    5. गणेश नवाडे
    6. चंद्रभान सिंह
    7. डॉ. सोमेन्द्र श्रीवास्तव
    8. इनायत उल्लाह शाह
    9. अंतरूल मंडल
    10. रेयाज माजिद
    11. थियागराजन
    12. डॉ. सफिया शीरीन
    13. धर्मेंद्र कुमार वर्मा
    14. कैप्टन जस्मीत चौहान (सेवानिवृत्त)
    15. सुषमा
    16. सुनील कुमार यादव
    17. विनोद सिंह करपे
    18. सुनील कुमार यादव
    19. अनुप कुमार शुक्ला
    20. फारूक अहमद याटू

Best Officer Award प्राप्त करने वाले अधिकारी:

    1. राकेश पांडेय
    2. एडवोकेट बसवेश्वर एम. पासारे
    3. श्रीषकुमार टी. शेरखाने
    4. सुरेश कुमार त्यवेडु
    5. राज कुमार गर्ग
    6. राजेश सोनी
    7. आशुतोष चंद्र
    8. विपिन कुमार सिंह
    9. राहुल यादव
    10. असीत कुमार कर्मकार
    11. जानुक दास दीवान
    12. नज़ीर अहमद अहांगर
    13. गणेश नवाडे
    14. सोनाली बेगम शेख
    15. एनएस नागराज

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्रों और उपहारों के साथ धन्यवाद दिया गया, साथ ही आगामी वर्षों में और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।