एनसीआईबी द्वारा दिल्ली पुलिस अधिकारियों के लिए RTI अधिनियम पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2025

एनसीआईबी मुख्यालय के निर्देशानुसार और दिल्ली पुलिस द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2025 को प्राप्त पत्र के अनुपालन में, एनसीआईबी दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस अकादमी, चाणक्यपुरी में “सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) 2005” पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।

इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व एनसीआईबी के ज़ोनल डायरेक्टर कैप्टन जसमीत चौहान (सेवानिवृत्त) ने किया। उनके साथ एनसीआईबी दिल्ली इकाई के अधिकारी श्री विकास गुप्ता, श्री इमरान खान तथा हरियाणा इकाई से श्री साहिल कुमार ने भी कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को RTI अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देना और उनकी व्यावहारिक समझ को सुदृढ़ करना था। सत्र के दौरान विशेष रूप से पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों, पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया, तथा सूचना देने के दायित्वों पर प्रकाश डाला गया।

यह प्रशिक्षण दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और उससे उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था। प्रतिभागी अधिकारियों ने RTI अधिनियम से संबंधित कई जमीनी सवाल पूछे, जिन पर एनसीआईबी अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रमुख रूप से एसीपी श्रीमती सृष्टि भट्ट (IPS), अतिरिक्त डीसीपी श्री विष्णु कुमार (IPS), एसीपी श्री सुभाष चंद, एसीपी श्री विवेक माहेश्वरी, एसीपी श्री मोहिंदर सिंह, एसीपी श्री अभिनेंद्र, एसीपी श्री कमल सिंह, एसीपी श्री राम शंकर गोतेवाल, एसीपी श्री सुशील कुमार और एसीपी श्री विनोद गांधी सहित विभिन्न जिलों से वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।