पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” अभियान के तहत एनसीआईबी उड़ीसा इकाई ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

उड़ीसा, 08 जुलाई 2024 — पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एनसीआईबी (NCIB) उड़ीसा इकाई ने “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” कार्यक्रम के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह अभियान एनसीआईबी मुख्यालय के निर्देशानुसार देशभर में चलाए जा रहे हरित पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना है।

इस कार्यक्रम का आयोजन उड़ीसा की स्थानीय इकाई द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2024 को बड़े उत्साह और सामाजिक सहभागिता के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीआईबी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों तथा स्कूली बच्चों ने मिलकर सैकड़ों पौधे रोपे।

कार्यक्रम का उद्घाटन एनसीआईबी उड़ीसा इकाई के क्षेत्रीय प्रमुख ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
“प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बनाए रखने और बढ़ते पर्यावरणीय संकटों से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक हरित संदेश देने का माध्यम है।”

वृक्षारोपण के दौरान नीम, पीपल, अशोक, आम, गुलमोहर जैसे पर्यावरण के लिए लाभकारी व स्थानीय जलवायु के अनुकूल पौधों का चयन किया गया। साथ ही पौधों की सुरक्षा व नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी टीम भी गठित की गई है।

इस पहल के तहत एनसीआईबी ने आने वाले महीनों में और भी स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान को विस्तार देने का संकल्प लिया है। संगठन का मानना है कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना संभव है।

“पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” जैसे अभियान समाज को यह याद दिलाते हैं कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार या संस्थाओं की नहीं, बल्कि हम सभी की साझा ज़िम्मेदारी है। एनसीआईबी की यह पहल निश्चित ही एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में उभर रही है।