मंदसौर, 03 दिसंबर 2025
5 M.P. NCC बटालियन, मंदसौर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा और सामाजिक समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर NCIB मध्यप्रदेश के राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजेश सुराणा ने NCC कैडेट्स को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया और उन्हें सामाजिक दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा मानवीय कार्य है जो किसी की जिंदगी बचा सकता है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर कर्नल ज्योति प्रकाश, कमान अधिकारी, ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा और जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं।




