ईद मिलादुन्नबी पर करौंद चौराहा और पिपल्स तिराहा भोपाल में तैनात रहे एनसीआईबी अधिकारी राजेश सोनी, पुलिस प्रशासन को दिया सक्रिय सहयोग

भोपाल, मध्यप्रदेश | 16 सितंबर 2024 —  ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जब भोपाल शहर में जुलूस, नमाज़ और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समुदाय ने उत्सव मनाया, तब भोपाल पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एनसीआईबी मध्यप्रदेश इकाई के अधिकारी एफएलटी राजेश सोनी ने करौंद चौराहा और पिपल्स तिराहा जैसे व्यस्ततम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं।

इस दौरान श्री राजेश सोनी ने भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण और आमजन के मार्गदर्शन जैसे कार्यों में पुलिस अधिकारियों का सक्रिय सहयोग किया। उनकी उपस्थिति से मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और सामुदायिक समन्वय को मजबूती मिली, जिससे जुलूस और अन्य कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

एनसीआईबी अधिकारी राजेश सोनी की सेवा भावना और तत्परता को न केवल स्थानीय नागरिकों ने सराहा, बल्कि पुलिस प्रशासन ने भी उनकी भागीदारी को सकारात्मक और सहायक बताया। इस तरह की सहभागिता यह दर्शाती है कि एनसीआईबी जैसे संगठन सामाजिक आयोजनों में भी सक्रिय और संवेदनशील भूमिका निभा रहे हैं।

एनसीआईबी मध्यप्रदेश इकाई लगातार ऐसे आयोजनों में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही है, जिससे न सिर्फ कानून-व्यवस्था मजबूत हो रही है, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की संस्कृति भी विकसित हो रही है।