भोपाल, मध्य प्रदेश | 13 जनवरी 2025
नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख अधिकारियों ने एमपी स्टेट डायरेक्टर श्री राजेश सुराणा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से राजभवन, भोपाल में शिष्टाचार भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में देश और राज्य में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों और उनके निवारण हेतु चलाए जा रहे एनसीआईबी के जन-जागरूकता अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान श्री सुराणा ने महामहिम राज्यपाल को बताया कि एनसीआईबी किस प्रकार स्कूल, कॉलेज, व्यापारी वर्ग, सरकारी संस्थानों और आम नागरिकों के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता फैला रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में बढ़ती निर्भरता के चलते साइबर धोखाधड़ी, फिशिंग, डिजिटल ब्लैकमेलिंग और डेटा चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जिन्हें केवल तकनीकी समाधान से नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और सतर्कता के माध्यम से ही प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है।
राज्यपाल महोदय ने एनसीआईबी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्य समाज हित में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने साइबर अपराधों के प्रति आमजन को सचेत करने के लिए संस्था की भूमिका को सराहा और आश्वस्त किया कि राज्य प्रशासनिक स्तर पर एनसीआईबी के सदस्यों व पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर एनसीआईबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने राज्यपाल को संस्था की गतिविधियों, अभियानों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। यह बैठक एनसीआईबी और राज्य प्रशासन के बीच सहयोगात्मक समन्वय की दिशा में एक अहम पहल सिद्ध हुई।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दिए गए समर्थन से संस्था के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह विश्वास मजबूत हुआ है कि राज्य सरकार और प्रशासन के सहयोग से साइबर अपराधों के विरुद्ध एक सशक्त जन आंदोलन खड़ा किया जा सकता है।


