रिशरा, पश्चिम बंगाल | 13 जुलाई 2024 — नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) के मुख्यालय के निर्देशानुसार, पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2024 को M/s आदित्य बिरला समूह की जयश्री टेक्सटाइल – रिशरा में “मानव अधिकार” विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में फैक्ट्री में कार्यरत सैकड़ों सुरक्षाकर्मी एवं अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को मानव अधिकारों के महत्व, उनके संरक्षण एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का आयोजन एनसीआईबी के जोनल डायरेक्टर श्री राकेश पांडेय के संरक्षण में और स्टेट डायरेक्टर श्री निलय चटर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दोनों अधिकारियों ने अपने अनुभव और विचार साझा करते हुए मानव अधिकारों की व्यवहारिक उपयोगिता, संवैधानिक संरक्षण और कार्यस्थलों पर इसके पालन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
श्री निलय चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा:
“मानव अधिकार केवल एक संवैधानिक विषय नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के जीवन की मूलभूत ज़रूरत है। कार्यस्थल पर सम्मान, सुरक्षा और न्याय प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है, जिसे सभी को जानना और समझना चाहिए।”
श्री राकेश पांडेय ने भी उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा:
“जागरूकता ही अधिकारों की असली शक्ति है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगा, तो समाज में अपराध स्वतः ही कम होंगे।”
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव अधिकारों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।
एनसीआईबी पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कार्यस्थलों पर मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा, जिसे फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों द्वारा खूब सराहा गया।
इस तरह के आयोजन न केवल कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।