पावन महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी में भारी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन हेतु पहुंचे। इस विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी पुलिस के साथ मिलकर नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) के अधिकारीगण निस्वार्थ सेवा भाव से अपने दायित्व का निर्वहन हेतु तैनात रहे।
NCIB की यह निस्वार्थ सेवा ना केवल सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूती देने के उद्देश्य से थी, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सहज, सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव प्रदान करना भी था।
NCIB की सेवाएं — संयम, अनुशासन और समर्पण का परिचय
NCIB अधिकारियों ने पूरे आयोजन के दौरान नीचे दिए गए महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन किया:
- मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन
- भीड़ नियंत्रण में सहयोग व जन-जागरूकता गतिविधियाँ
- महिला, वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष सहायता दल
NCIB की टीम ने मंदिर क्षेत्र, गलियों, मुख्य प्रवेश मार्गों की निगरानी करते हुए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता दिखाई।
प्रशासन के साथ समन्वय
इस विशेष पर्व के दौरान NCIB अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक तंत्र के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण, आवागमन सुगमता और सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया। यह समन्वय विशेष रूप से उन समयों पर प्रभावी रहा जब मंदिर में भक्तों की भीड़ अपने चरम पर थी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने NCIB की कार्यशैली, उनकी अनुशासनप्रियता और जन-सेवा की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठनों का सहयोग प्रशासनिक प्रबंधन को नई दिशा देता है।