प्रयागराज, 18 फरवरी 2023,
माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज में नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) के कैम्प कार्यालय का शुभारंभ संस्था के निदेशक श्री सुरेश शुक्ल द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2023 को किया गया। यह विशेष कैम्प 17 फरवरी तक संचालित रहा, जिसमें देशभर से आए सैकड़ों एनसीआईबी अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, प्रशासनिक सहयोग एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान कीं।
कैंप कार्यालय के माध्यम से संस्था अधिकारियों ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं को उनके साहू स्थान तक पहुँचाने, बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने, तथा घाटों पर निगरानी रखकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। साथ ही, संस्था ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने हेतु नशा मुक्ति अभियान भी चलाया, जिसमें समाज को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया गया।
18 फरवरी को मुख्यालय द्वारा आयोजित समापन समारोह में एनसीआईबी के अध्यक्ष एवं निदेशक श्री सुरेश शुक्ल ने सेवा कार्यों में योगदान देने वाले सभी संस्था सदस्यों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्वाइंट स्टेट डायरेक्टर श्री महेश पांडेय सहित एनसीआईबी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
माघ मेला कैम्प कार्यालय की यह पहल संस्था के सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना और जन-जागरूकता का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, नशा मुक्ति संदेश और घाटों की निगरानी में एनसीआईबी का योगदान लंबे समय तक याद किया जाएगा।