एनसीआईबी द्वारा बेटमा एनसीसी शिविर में साइबर क्राइम पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

बेटमा (इंदौर), 10 अक्टूबर 2023 —
डिजिटल युग में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB), मध्य प्रदेश के संयुक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा द्वारा, 1 एमपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन द्वारा बेटमा, इंदौर में आयोजित कॉम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप (CATC) के विशेष आमंत्रण पर, 550 एनसीसी बालिका कैडेट्स को “साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी” विषय पर प्रभावशाली प्रशिक्षण सत्र प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण सत्र की प्रमुख विशेषताएँ

इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान कैडेट्स को आधुनिक डिजिटल युग में होने वाले प्रमुख साइबर अपराधों, उनसे बचाव के उपाय, और साइबर जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। श्री सुराणा ने साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों पर विस्तृत जानकारी देते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला:

  • सोशल मीडिया पर डेटा की सुरक्षा
  • साइबर बुलीइंग, फिशिंग, हैकिंग और OTP फ्रॉड से बचाव
  • मजबूत पासवर्ड बनाने की तकनीक और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
  • साइबर अपराध के कानूनी पहलू एवं IT Act की जानकारी
  • डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर नैतिक व्यवहार और ज़िम्मेदारी

सत्र को और अधिक प्रभावी और इंटरैक्टिव बनाने के लिए केस स्टडीज, रियल-टाइम उदाहरण, और प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रशिक्षक की टिप्पणी

श्री राजेश सुराणा ने अपने संबोधन में कहा:

“आज की युवा पीढ़ी डिजिटल तकनीक की शक्ति से जुड़ी है, लेकिन इसके साथ खतरे भी जुड़े हुए हैं। हमारा उद्देश्य है कि युवा जागरूक बनें, सतर्क रहें, और खुद को एवं दूसरों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखें।”
“एनसीसी जैसी संस्था के माध्यम से जब कैडेट्स को प्रशिक्षण मिलता है, तो उसका प्रभाव समाज के व्यापक स्तर पर देखने को मिलता है।”