चूरू, राजस्थान, 29 नवंबर 2025
नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) की सक्रिय पैरवी के बाद मेहरी गौशाला घोटाले में न्यायालय ने पुलिस और अन्वेषण अधिकारियों को 1 दिसंबर 2025 तक विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
अदालत में एनसीआईबी के राज्य अपराध सूचना अधिकारी संपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एफआईआर दर्ज हुए 264 दिन बीत जाने के बावजूद कार्रवाई धीमी रही है और किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एनसीआईबी द्वारा प्रस्तुत तथ्यात्मक बिंदुओं को देखते हुए अदालत ने बैंक रिकॉर्ड, गौशाला अनुदान दस्तावेज़ और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच का निर्देश दिया।
एनसीआईबी के इस सक्रिय हस्तक्षेप ने मामले को नई गति दी है और संस्था की प्रभावी क्राइम मॉनिटरिंग तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने की क्षमता को मजबूती से उजागर किया है।

