एनसीआईबी उड़ीसा इकाई द्वारा जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जाजपुर रोड, ओडिशा, 22 नवंबर 2025

एनसीआईबी उड़ीसा इकाई द्वारा 22 नवंबर 2025 को जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और अपराध-निरोध हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को रेलवे यात्रा के दौरान होने वाले संभावित अपराधों के प्रति सतर्क करना और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान करना था।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को बताया गया कि कुछ अपराधी सहयात्री बनकर भोजन या पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाते हैं और बाद में लूटपाट करते हैं। इस संदर्भ में यात्रियों को स्पष्ट रूप से सलाह दी गई कि अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की कोई भी वस्तु न लें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

यह कार्यक्रम एनसीआईबी ओडिशा इकाई के राज्य निदेशक श्री सुदाम चरण दास के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनसीआईबी अधिकारी श्री बैद्यनाथनाथ साहू तथा सीआरपीसी अधिकारी श्री मनोज कुमार चक्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार घटैया, प्राचार्य रंजीत कुमार महापात्र, प्रशांत कुमार राथ, मनोज कुमार तड़ई तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही RPF निरीक्षक श्री क्षीर सागर भंज और रेलवे पुलिस द्वारा भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।