अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में परिवार के लोग बिना मर्जी के लड़की की शादी कर रहे थे, जिसपर लड़की द्वारा एनसीआईबी को शिकायत किया गया। शिकायत मिलने के बाद एनसीआईबी अधिकारी लड़की के के घरवालो से मिलकर लड़की के इच्छानुसार शादी के लिए तैयार किया। अपने इच्छानुसार शादी की बात पक्की होने पर लड़की ने एनसीआईबी को दिया धन्यवाद पत्र। (दिनांक : 23/09/2020)
बिना मर्जी की शादी पर लड़की की शिकायत, एनसीआईबी के सहयोग से घरवाले लड़की के इच्छानुसार शादी के लिए हुए तैयार, लड़की ने एनसीआईबी को दिया धन्यवाद पत्र।
