बीरभूमि। दिनांक 28/0/2020 को NCIB बीरभूमि – पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा राष्ट्र में व्याप्त कोरोना महामारी की लड़ाई में राष्ट्रधर्म के पालन हेतु समस्त एनसीआईबी बीरभूमि परिवार के तरफ से 11,111 रुपए का चेक राज्य सरकार द्वारा संचालित “पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन फंड” के बैंक खाते में जमा करने हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीरभूमि को सदुर्रप किया गया।
एनसीआईबी ने राज्य आपदा कोष में दिया अनुदान।
