मेले में बिछड़ गए मासूम को एनसीआईबी ने परिवारजनो से मिलवाया।

प्रयागराज। दिनांक 21 जनवरी 2020 को लाखों की भीड़ में अपने माँ बाप से माघ मेला प्रयागराज में बिछड़ गए मासूम को प्रयागराज पुलिस के सहयोग से मात्र एक घंटे में एनसीआईबी अधिकारियों ने मिलवाया।

विदित हो कि पिछले 5 वर्षों के भाँति इस वर्ष भी एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा माघ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु कैम्प कार्यालय चालू किया गया है। उपरोक्त मेले में पिछले 15 दिनो से निस्वार्थ भाव से एनसीआईबी अधिकारी अपनी सेवाए दे रहे है।