एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई द्वारा भोपाल के प्राइम वे स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों के लिए “गुड टच – बैड टच” प्रशिक्षण कार्यक्रम

दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई के अतिरिक्त राज्य निदेशक, श्री राजेश सोनी (पूर्व वायुसेना अधिकारी) द्वारा भोपाल के राजीव नगर स्थित प्राइम वे स्कूल में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को “गुड टच – बैड टच” के बारे में जागरूक करना था, जिससे वे इस संवेदनशील विषय को समझ सकें और सही दिशा में कदम उठा सकें।

श्री राजेश सोनी ने बच्चों को समझाया कि “गुड टच” और “बैड टच” क्या होता है, किन परिस्थितियों में यह हो सकता है, और यदि बच्चों को इस प्रकार की कोई भी असुविधाजनक या अनुचित स्थिति का सामना करना पड़े तो वे किससे शिकायत कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी शिकायत के प्राप्त होने पर विद्यालय को तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे बच्चों में किसी भी प्रकार का डर या भय न उत्पन्न हो और उनका मानसिक एवं शारीरिक संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और विषय के प्रति अपनी समझ को गहरा किया। श्री राजेश सोनी ने इस कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार देकर उनकी हिम्मत और जागरूकता को प्रोत्साहित किया। यह उपहार बच्चों के लिए एक सकारात्मक संदेश के रूप में कार्य किया, जिससे वे सुरक्षित और सशक्त महसूस करें।

इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, बच्चों के संरक्षण और सुरक्षित वातावरण बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एनसीआईबी मध्य प्रदेश इकाई इस तरह की पहल को निरंतर जारी रखेगा ताकि बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा की रक्षा सुनिश्चित हो सके और वे निडर होकर अपने जीवन का आनंद उठा सकें।