अहमदाबाद। दिनांक 6 अक्टूबर 2017 को एनसीआईबी के अहमदाबाद कार्यालय को जानकारी प्राप्त हुई कि शहर में कुछ असामाजिक तत्व मोटा मुनाफा कमाने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट को पान की दुकानो के माध्यम से बेच रहे है।
उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए एनसीआईबी अधिकारी हेमल शाह द्वारा अविलम्ब छेत्रीय पुलिस से सम्पर्क स्थापित करके प्राप्त सूचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया।
एनसीआईबी द्वारा प्राप्त सूचना पर अविलम्ब कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी की अध्यक्षता में लोकल पुलिस एवं एनसीआईबी के संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट बेचने वाले व्यक्ति के गोदाम पर छापा मारा गया। उक्त छापेमारी में गोदाम मालिक सहित दो अन्य को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करते हुए लाखों रुपए की प्रतिबंधित सिगरेट को ज़ब्त किया गया।