एनसीआईबी ने “राष्ट्र विकास में शिक्षकों का महत्व एवं शिक्षकों पर बढ़ते अपराध” विषय पर विद्यार्थियों को किया जागरुक।

जलांधर। दिनांक 9 अगस्त 2017 को एनसीआईबी पंजाब इकाई द्वारा द्वारा जलांधर के हंसराज महिला महाविध्यालय में “राष्ट्र विकास में शिक्षकों की उपयोगिता एवं अपराध की रोकथाम” विषय पर कॉलेज के विद्यार्थीयों को जागरुक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।