एनसीआईबी ने अस्पतालों में चल रहे स्त्री-बीज के गोरखधंधे का किया पर्दाफाश, 4 डाक्टरो को किया गया गिरफ़्तार।

अहमदाबाड। दिनांक 9 फरवरी 2018 को NCIB गुजरात इकाई की अधिकारी हेमल शाह की मेहनत रंग लाई। स्त्रीबीज के गोरखधंधे में शामिल 4 डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया। अहमदाबाद का नामी अस्पताल आया जाँच के दायरे में। 500 से जादा लड़कियों से स्त्री बीज डोनेट का मामला आया सामने।


विदित हो कि एक वर्ष पहले सोनम (परिवर्तित नाम) को गुजरात के कुछ डॉक्टरो ने प्रलोभन देकर स्त्रीबीज के नाम पर एक माह में 6 बार से जादा स्त्रीबीज डोनेट कराया। लड़की द्वारा विरोध करने पर पाँच लाख रुपये का हर्ज़ाना देने हेतु प्रताड़ित करना एवं फिर से ज़बरदस्ती स्त्रीबीज डोनेट कराने से लड़की की दोनो किडनी ख़राब हो गयी थी जिसके कारण लड़की की मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *