मधुबनी। दिनांक 16 अप्रेल 2019 को बिहार प्रदेश के जिला मधुबनी थाना लौकही अंतर्गत सैकड़ों वर्षों से लगने वाले झहुरी मेला में गत वर्ष के भाँति इस वर्ष भी NCIB मुख्यालय द्वारा श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं सहयोग हेतु 22 सदस्यीय दल को लगाया गया है।
मेले में श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं सहयोग हेतु एनसीआईबी अधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाए दिया। एनसीआईबी मुख्यालय द्वारा बिहार अपराध सूचना अधिकारी बिहार श्री मनीत कुमार कानू को वर्ष 2019 में झहुरी मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
श्री कानू एवं उनके दल द्वारा मेले में श्रद्धालु के सुरक्षा का जायज़ा लेते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु अपनी अमूल्य भूमिका निभाने के साथ साथ मेले में अपने परिजनों से बिछड़ गए करीब 100 से जादा बच्चों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुँचाया गया।