एनसीआईबी के सहयोग से मेले में बिछड़े दर्जनो बच्चे अपने परिवारजनो से मिले। मेला प्रसाशन ने एनसीआईबी को दिया प्रशंसा पत्र।

मधुबनी। दिनांक 15 अप्रेल 2018 राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो (NCIB) बिहार इकाई अधिकारियों द्वारा बिहार राज्य के मधुबनी जिला अंतर्गत “शक्तिस्थल झहुरी माता” के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय (14 अप्रेल से 15 अप्रेल तक) झहुरी मेला में आये हुये श्रधालुओं के सुरक्षा एवं सहयोग हेतु पुलिस प्रसाशन के साथ रहे तैनात।

एनसीआईबी अधिकारियों द्वारा दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं सहयोग हेतु विशेष भूमिका निभाई गई। एनसीआईबी द्वारा मेले में अपने परीजनों से बिछड़ गए दर्जनो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया।

एनसीआईबी अधिकारियों के कार्य से जहाँ एक तरफ मेले में बिछड़े मासूम अपने परिवारजनो से मिले वही दूसरी तरफ एनसीआईबी के कार्यशैली से प्रभावित होकर मेला प्रसाशन द्वारा एनसीआईबी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।