OLX पर आर्मी अधिकारी बन लोगों से ठगी करने वाले व्यक्ति को एनसीआईबी अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से नागपुर में दबोचा।

विदित हो कि OLX वेबसाईट पर रेंज रोव्हर गाडी बेचने का फर्जी विज्ञापन निकाल कर कर 15 लाख में गाडी का सौदा करके टोकन के रूप में 75000/- लेकर ठगी करने वाले ठगी करने वाले दो व्यक्तियों को NCIB अधिकारियों द्वारा 8 घंटे के अंदर नागपुर में पकड कर इस पुरे घटना का पर्दाफाश किया गया।