अररिया। दिनांक 21 मार्च 2018 को NCIB अररिया इकाई के अधिकारियों द्वारा बिहार के अररिया ज़िले में बाल मज़दूरी हेतु दिल्ली लाये जा रहे बच्चों को SSB के जवानो के सहयोग से मुक्त कराया गया।
एनसीआईबी अधिकारियों के तत्पर्ता से ठेकेदार के चंगुल से मुक्त हुए बाल श्रमिक।
