स्वछता के नाम पर निगम ने डकारे 28 लाख रुपए, एनसीआईबी ने कसा शिकंजा।

औरंगाबाद। दिनांक 28/09/2019 को तीर्थ छेत्र तुलजापुर (औरंगाबाद) में स्वच्छता के नाम पर प्रतिमाह 28 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी ज़मीनी स्तर पर परिणाम शून्य है। उपरोक्त लूट में NCIB महाराष्ट्र इकाई ने सरकारी अधिकारियों पर कसा सिकंजा।