पुणे, 6 सितम्बर 2025 —
गणेश उत्सव के अवसर पर एनसीआईबी (NCIB) पुणे इकाई द्वारा पुणे पुलिस के आदेशानुसार, इस वर्ष भी भीड़ नियंत्रण और मुख्य मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी निभाई गई। यह कार्य पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ संपन्न किया गया।
एनसीआईबी के स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न प्रमुख गणेश मंडलों और जुलूस मार्गों पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने, वाहनों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने एवं सामान्य जनजीवन को प्रभावित न होने देने में सराहनीय योगदान दिया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य किया गया, तथा आम नागरिकों को सुरक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। नागरिकों और प्रशासन ने एनसीआईबी पुणे इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी सेवाभावना को सराहा।
एनसीआईबी के प्रतिनिधियों ने बताया कि संगठन का उद्देश्य न केवल अपराध नियंत्रण है, बल्कि समाज के हित में आपात स्थितियों व सार्वजनिक आयोजनों में प्रशासन को सहयोग देना भी उनकी प्राथमिकता है।