दिनांक 08/09/2018 को NCIB पुणे इकाई के अधिकारियों द्वारा गणेश उत्सव त्योहार के मद्देनज़र श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिये पुलिस विभाग को अपना अभूतपूर्व सहयोग किया गया।
गणेश उत्सव पर्व पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं सहयोग में NCIB अधिकारी भी रहे तैनात, पुणे पुलिस के साथ मिलकर सकुशल त्योहार समापन में दिया अपना योगदान।
